कर्मचारियों की उदासीनता से हो बढ़ रहे अवैध कब्जे
——————————
अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए एंटी भूमाफिया अभियान में डलमऊ तहसील के अधिकारीयों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते एंटी भू माफिया टीम पूरी तरह से निष्क्रिय हो गयी है, और क्षेत्र में लगातार लेखपालो की मिलीभगत से अवैध कब्जे बढ़ने लगे हैं,
अवैध कब्जो को रोकने के लिए बनाई गयी एंटी भू माफिया टीम पूरी तरह से निष्क्रिय हो गयी है,
डलमऊ तहसील क्षेत्र में कर्मचारियों की उदासीनता का आलम यह है कि डलमऊ तहसील क्षेत्र में सरकार की जमीन के साथ साथ संस्थाओं की भूमि भी सुरक्षित नहीं है,
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा निवासी सन्तोष कुमार मिश्र ने डलमऊ तहसील से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगाई की उनके विद्यालय एसएसएम पब्लिक स्कूल के निकट विद्यालय की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नियत से अवैध कब्जा करने की नियत से निर्माण कर रहे थे,
पूर्व मे डलमऊ तहसीलदार ने मौके पर जाकर विद्यालय की भूमिका को देख कर हल्का लेखपाल को आरोपी के विरुद्ध नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए लेकिन हल्का लेखपाल की उदासीनता के कारण अब तक अवैध कब्जेदार पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी है,
दूसरे प्रकरण में डलमऊ तहसील के पूरे गड़रियन मजरे गंज बड़ेरवा सड़क किनारे की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की गयी मगर उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने के कारण अब तक अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही न होने से उक्त कब्जेदार ने सड़क किनारे तक अवैध कब्जा कर लिया और शिकायतकर्ता थक हारकर घर में बैठ गया है, डलमऊ तहसील में कर्मचारियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र में ऐसे अन्य कई प्रकरणों में कार्यवाही ने होने से अवैध कब्जेदारों की संख्या बढ़ने लगी है और योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की धार कुंद हो गयी है।