शिवगढ़,रायबरेली-अटेवा शिवगढ़ के ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर बैठक आयोजित की गयी। की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाकि आगामी 12 अक्टूबर को सायं 3 बजे जिला मुख्यालय पर नई पेंशन नीति की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया जायेगा, तत्पश्चात ज्ञापन शौंपा जायेगा। जिसमें अटेवा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण भारी से भारी संख्या में सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। इसी क्रम में ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव, ब्लाक महामंत्री बृजेश कृष्ण यादव , धर्मेन्द्र अवस्थी, अजय सिंह, गीता विष्ट, नीरज वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट