डीएम व एसपी ने बछरावां नगर पंचायत के बूथों का किया निरीक्षण

0
167

बछरावां (रायबरेली)- निकाय चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने मतदान कर्मियों के साथ बछरावां नगर पंचायत के अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के दिशा निर्देश दिए।
नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत आज बछरावां कस्बा पहुंचे जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बछरावां पहुंचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। तत्पश्चात डीएम,एसपी ने मतदान केंद्र गांधी इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर मतदान केन्द्रों पर साफ सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निकाय चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस विभाग कड़ी चौकसी बरते और चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर नकेल कसी जाऐगी। बछरावां नगर पंचायत में कुल 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें प्राथमिक विद्यालय बछरावां में चार बूथ होंगे। संवेदनशील मतदान केंद्र राजकीय महिला इण्टर कॉलेज में पांच बूथ हैं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज में भी चार बूथ होंगे तीनों मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को निर्भीक और निडर होकर मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। कस्बा वासी मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह लेखपाल राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में राजस्व एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए बछरावां से आशीष मिश्रा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here