लाही बॉर्डर एकादश ने उद्घाटन मैच जीतकर क्वर्टर फाइनल में बनाई जगह

0
214

 रायबरेली     शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली ग्रामसभा में आयोजित चौदहवीं बम भोला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को लाही बॉर्डर एकादश व गंगा खेड़ा एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें लाही बॉर्डर एकादश टीम ने गंगा खेड़ा एकादश को 47 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

लाही बॉर्डर टीम के खिलाड़ी कपिल को मैन ऑफ द मैच देते पत्रकार अंगद राही

प्रतियोगिता का शुभारंभ, उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह उर्फ शशी भदौरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। शशी भदौरिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हौंसले के तर्कस में कोशिश का तीर जिन्दा रखो, हार जाओ जिंदगी में चाहे सब कुछ, मगर जीतने की उम्मीद जिंदा रखो। श्री भदौरिया ने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ाते हैं। विदित हो कि हो कि उद्घाटन मैच में लाही बॉर्डर एकादश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा खेड़ा एकादश 13.2 ओवर में 73 रन के स्कोर पर सिमट गई। 14 बॉलों में 35 रन बनाने वाले लाही बॉर्डर टीम के कपिल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक दिलीप कुमार पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, सुबोध सिंह, पिंटू भदौरिया, प्रमोद त्रिवेदी, छोटू गुप्ता, शिव मोहन सिंह, सोनू त्रिवेदी, लवकुश सिंह, विजय कनौजिया, दिलीप, विकास, अन्नू सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिव मोहन सिंह उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here