सलोन/रायबरेली-क्षेत्र के राशन कार्डों में पात्र व्यक्तियो के नाम काट दिये जाने तथा समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेंद्र सूुंची परिसर में धरना प्रदर्शन किया।तथा उपजिलाधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र नायब तहसीलदार को सौपा।सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा सूची में राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी होने के बाद लगभग तीन दर्जन से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम काट दिये गये।जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष बिंदादीन के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने विद्युत उपकेन्द सूची परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष ने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राशन कार्ड की लिस्ट में पात्र लोगो के नाम काट दिये गये।जिसमे चन्द्रावती, रामनाथ, कुसुमादेवी, रामकली, शेल कुमारी समेत लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगो के नाम लिस्ट से गायब कर दिये गये।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कमल सिंह को किसानों ने ज्ञापन सौपते हुए जल्द ही समस्याओ के निस्तारण की मांग की।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर, विन्दादीन, रामनाथ, राकेश समेत किसान व महिलाये मौजूद रही।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट