साहब ! ये बैंक है यहाँ तो न सोइये

2
148

 

*****************************

रायबरेली-(शिवगढ़)–कैसे होगी बैंक की सुरक्षा ? जब गार्डिग पर लगा सिपाही लेगा खर्राटे। विदित हो कि सोमवार को भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु के अन्दर सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया सुरक्षा कर्मी खर्राटे लेता नज़र आया।जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर उंगलिया उठती नजर आयी। पिछले सप्ताह थाना क्षेत्र के बहुदा कला चौराहे पर बेखौफ चोरों ने दो शर्राफा की दुकानों सहित दो पान की गुटियों से लाखों का सामान पार करके शिवगढ़ पुलिस को खुली चुनौती दे दी थी।जिससे शिवगढ़ पुलिस ने सबक लेना मुनासिब नही समझा। विडम्बना है कि कैशियर के काउन्टर के समीप सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया पुलिस कर्मी खर्राटे लेता रहा फिर भी किसी बैंक कर्मी ने उसे जगाना मुनासिब नही समझा।क्या इसी राम भरोसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैंक में पुलिस कर्मियों की ट्यूटी लगाई जाती है। शिवगढ़ पुलिस के लिए यह कोई नया कारनामा नही है । पिछले दिनो ओसाह चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक में सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया पुलिस कर्मी भी खर्राटे लेता नजर आया था। जिसको मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था।सुरक्षा

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

2 टिप्पणी

  1. यह बहुत ही दुःखद बात है की जो पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है वो ऐसे सोती रहेगी तो देश कहा से तरक्की करेगा।मोदी जी और योगी जी देश को मेक इन इंडिया बाद में बना लेना,पहले इनको तो बदल लो,जिनसे आपकी सुरक्षा व्यवस्था पे सवाल उठ रहे हैं।

    जवाब दें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here