अनुपस्थित शिक्षामित्रो का 5 दिन का मानदेय रोका गया

0
27

रायबरेली-(सलोन)

समायोजित शिक्षा मित्रो द्दारा लगातार पांच दिन अनुपस्थित रहने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा मित्रो का पांच दिन का वेतन/मानदेय पर रोक लगा दी है।सलोन विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे गंगादीन मजरे बिसैया के समायोजित शिक्षामित्र रामेश्वर व रेखा कुमारी 19 अगस्त से 23 अगस्त 2017 तक अनुपस्थित रहे।जिसकी शिकायत ग्रामीण संतोष कुमार सिंह वार्ड सदस्य, सुशीला सिंह, नीरा, अवधेश, इंदर समेत ग्रामीणों ने 24 अगस्त को जिलाधिकारी से की थी।जिस पर जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति को मामले की जांचं कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे गंगादीन पहुंचे।जहां पर शिक्षा मित्र रामेश्वर विद्यालय में मौजूद मिले।जब कि शिक्षा मित्र रेखाकुमारी आकस्मिक अवकाश पर थी।खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाई गई।जिस पर उक्त दोनों समायोजित शिक्षामित्रों का विगत 19 अगस्त से 23 अगस्त तक मानदेय/ वेतन रोके जाने की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिये आनंद श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here