सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, लगाई फटकार

0
88

रायबरेली-(शिवगढ़)

सुधार के लिए अधीक्षक को दिया एक सप्ताह का समय———————————————————————-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण से डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों में हडकम्प मच गया।सीएचसी में मिले गन्दगी के अम्बार व अव्यवस्थाओं को देखकर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह ने अधीक्षक आरएस कुठार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। गौरतलब हो कि ब्रहस्पतिवार को सीएचसी शिवगढ़ के स्टाप को जैसे ही सीएमओ के औचक निरीक्षण की जानकारी मिली सीएचसी में हडकम्प मच गया। सीएचसी पहुंचते ही सीएमओ दिनेश सिंह ने केएमसी, इमरजेन्सी वार्ड, लेबर रुम, ओटी,प्रसव कक्ष, औषधि कक्ष, वार्ड, स्टोर आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। समूचे सीएचसी परिसर में फैले गन्दगी के अम्बार एवं अव्यवस्थाओं को देखकर अधीक्षक आरएस कुठार को जमकर फटकार लगाई। अधीक्षक द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बार- बार समय मांगे जाने पर, सीएमओ ने एक सप्ताह के अन्दर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का अल्टीमेटम देते हुए कहाकि बहुत हो गया यदि इस बार नही सुधरे तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी।वहीं नदारत मिले बाबू संतोष कुमार व डा0 तरन्नुम निशा को तीन अनुपस्थित देखकर कार्यवाई करने की बात कही। डा0 तरन्नुम निशा के द्वारा तबियत खराब होने का हवाला देकर रोने गिडगिडाने पर उन्हे फटकार लगाते हुए कहाकि लापरवाही बिल्कुल नही बर्दास्त की जायेगी। श्री सिंह ने डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहाकि मरीजों,तीमारदारों एवं पत्रकारों के साथ सालीनता पूर्वक बर्ताव करें। उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सीएमओं ने स्वयं की सुगर जांच कराई।वहीं बेहीशी की हालत में आने वाले सभी मरीजों व प्रसुताओं की सुगर जाॅच के लिए निर्देश दिये।सीएचसी में संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे केएमसी व प्रसव केन्द्र के गेट पर बह रहे सीवर के पानी को देखकर,अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहाकि एसडीएम से मिलकर तत्काल प्रभाव से सीवर के पानी के निकास को सुनिश्चित कराये। वहीं गाॅवों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवायें नही छिड़की जाने कि शिकायत पर श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामसभाओं में बनायी गयी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति में ग्राम प्रधान व एएनएम के खुले संयुक्त खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है।जिससे गांवों में रोगप्रतिरोधक दवाओं का छिड़काव करना होता है। जिस ग्रामसभा में रोग प्रतिरोधक दवाओं का छिडकाव न किया गया हो अवगत करायें निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी।वहीं धडल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होमो,मेडकिल स्टोरों व झोलाछाप डाक्टरों को चिन्हितकर सभी के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही। सीएमओं की आवभगत में जुटे रहे डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कृपादृष्टि बनाये रखने के लिए, सीएमओ की चरण वन्दना करते दिखाई पड़े।

तीमारदारों ने सीएमओ से की बाहर से दवायें लिखी जाने की शिकायत

शिवगढ़,रायबरेली- सीएचसी का निरीक्षण करने आये सीएमओ डीके सिंह से तीमारदारों ने डाक्टरों द्वारा बाहर से महंगी दवायें व इंजेक्सन लिखे जाने की शिकायत की जिसको गम्भीरता से लेते श्री सिंह ने कहाकि जिले से सीएचसी शिवगढ को समस्त दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाती हैं। यदि कोई डाक्टर किसी भी प्रकार की दवा बाहर से लिखता है तो हमारे नम्बर पर अवगत करायें। उसके खिलाफ कड़ी से कडी कार्रवाई की जायेगी।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही / विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here