नेत्र शिविर में 124 लोगों का हुआ परीक्षण

0
109

रायबरेली(शिवगढ़)

क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा आयोजित नि:शुल्क शिविर में 45 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। गौरतलब हो कि वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कुम्भी प्रधान दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भईया, ब्लाक अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, जिला संगठन सचिव दिनेश यादव के सौजन्य से कांग्रेस ब्लाक कार्यालय शिवगढ़ में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र कैसरबाग लखनऊ के डा0 पंकज वर्मा, कैम्प इंचार्ज संजय सोनकर सहित आठ सदस्यीय नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा 124 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षणकर 45 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित नेत्र रोगियों को आगामी 10,12 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय प्रांगण से चिकित्सालय की बस द्वारा आपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जायेगा। जिन्हे आपरेशन के तीसरे दिन पुनः भवानीगढ़ चौराहे पर लाकर छोड़ दिया जायेगा। वहीं शिविर में 23 जरुरतमन्द नेत्र रोगियों को नि:शुल्क आई ड्राप व नज़र के चश्मे भेंट किये गए। शिविर के आयोजक दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भईया, गिरिजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि अगले नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आगामी 19 नवम्बर 2017 को होना है। दिनेश यादव ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नेत्र रोगी 9919251732, 8770186529 पर काल कर सकते हैं। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी साहब शरण पासी,मों रईश, पन्नेलाल रावत,शिवशरन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here