बुल्डोजर चलने से मची अफरातफरी

0
16

रायबरेली-(सलोन)

अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को प्रशासन ने कुछ दिन या कुछ समय के लिये निजात तो दिला दी।परन्तु क्या यह माना जाय कि प्रशासन इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिला पायेगा।क्यों कि प्रशासन बस एक दिन अपनी ड्यूटी निभाकर मामले से इति श्री कर लेता है।उसके बाद अतिक्रमणकारी अपना पांव दोबारा पसार लेते है।सलोन नगर पंचायत में अतिक्रमणकारियों के चलते आम लोगो का चलना दूभर हो गया था।जिसके बाद गुरुवार को प्रशासन व पुलिस के साथ नगर पंचायत की सन्युक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला दिया।सन्युक्त टीम में नायब तहसीलदार पवन कुमार शर्मा, अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर तथा कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला समेत पुलिस बल मौजूद रहा।टीम ने मानिकपुर तिराहा, तहसील चौराहा, ऊंचाहार तिराहे समेत कस्बे के मेन रोड, परशदेपुर रोड तथा ऊंचाहार रोड के अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरजा।वही अधिशाषी अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी की दोबारा नगर पंचायत की हद में अतिक्रमण किये जाने पर उसके नुकसान व नगर पंचायत द्दारा हटाये जाने पर खर्च की भरपायी अतिक्रमणकारी को भरनी पड़ेगी।इस मौके पर नगर पंचायत सलोन के व्यापारियो में अफरा तफरी का माहौल रहा।जब कि नगर पंचायत का बुलडोजर चलते देख कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरू कर दिया।जिससे आम लोगो ने नगर पंचायत द्दारा अतिक्रमण हटाये जाने की सराहना की।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here