मोहनलालगंज,लखनऊ-विकास क्षेत्र मोहनलालगंज लखनऊ के अमवा मूर्तिजापुर में रहने वाली नम्रता भारती ने चौक स्टेडियम लखनऊ में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्तकर अपने गाॅव अमवा मुर्जजापुर को गौरवान्वित कर दिया है। पूर्व में भी नम्रता न्याय पंचायत स्तरीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखा चुकी है। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली नम्रता भारती को बीएसए प्रवीण वर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। अमवा मुर्तजापुर में किसान त्रिभुवन भारती के घर में जन्मी नम्रता ने अपनी लगन व कठिन परिश्रम से परिवार के परिवार एवं गांव के लोगों को गौरवान्वित कर दिया है।नम्रता का कहना है कि मूलभूत आवश्यकताओं के आभाव में भी अध्यापक राहुल कुमार व माता- पिता एवं भाईयों का सराहनीय योगदान मिला जिनके योगदान से ही मैंने न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की है। सभी मार्गदर्शन से आज मुझे इस मुकाम पर पहुंचने का अवसर मिला। राहुल सर की कड़ी मेहनत व लगन से ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
मोहनलालगंज से न्यूज प्लस के लिए प्रमोद राही रिपोर्ट