नवीगंज ड्रेन की सफाई न होने से चार गांव हुये जलमग्न

0
109

महराजगंज,रायबरेली  जिलाधिकारी सहित तहसील प्रसासन से शिकायत के बाद प्रशासन मू बना हुआ हैदस दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण चार गांवों में भरा पानी भर गया जिसमें लोगों का काफी नुकसान हुआ है । मामला महराजगंज तहसील के बावनबुजर्ग बल्ला के इमामगंज, महापतगंज रौसारा खोदायगंज का है राम कुमार, माता बदल, गंगाराम, राजवती ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने बताया कि नवीगंज ड्रेन की सफाई नही होने से पहले तो धान की फसल डूब गई और अब पानी घर मे घुस गया है और घर में रखा सारा खाने का अनाज और कपड़े सब भीग गये जिसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों के गांव में पानी भरने का कारण नवीगंज ड्रेन पूरी तरह पट चुकी है और पानी का निकास और दूसरा कोई नहीं है। जिसकी सफाई तीन चार साल से नहीं हुई जिसका खमियाजा ग्रामीणों किसानों को अपनी धान की फसल को पानी में ढुवोकर चुकाना पड़ रहा है इतना ही नहीं करीब दस दिन से हो रही लगातार वारिस ने लोगों को गांव से सम्पर्क मार्ग तक आवगमन भी बाधित हो गया जिस कारन बच्चें स्कूल जाने से वंचित हो रहे है। जबकि वारिस होने से पहले ही कई बार ग्रमीणों ने ड्रेन कि सफाई करवाने के लिये तहसील से लेकर जिले तक से गुहार लगाई लेकिन लेकिन इन ग्रमीणों कि किसी ने नहीं सुनी जिसका नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। प्रसाशन के सुस्त रवैये से इन गांवों के ग्रमीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here