गरीब पात्रों को आवास दिए जाने की शासन की मंशा पर, सरकारी नुमाइंदे फेर रहे पानी

0
203

महाराजगंज रायबरेली: गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकारी स्तर से प्रयास हो रहे हैं पर अभी तक गांवों के अनेक पात्रों के परिवारो को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। अमावा विकास खंड के ग्राम बावन बुजुर्ग बल्ला में अनेक गरीब परिवार आवास नहीं मिलने के कारण छप्पर में रहकर दिन गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। विकास खंड कार्यालय से लेकर जिले तक फरियाद के बाद भी उन्हे अभी तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। गरीब ग्रामीणों ने सरकार से आवास दिलाने की मांग किया है।
विकास खंड के ग्राम बावन बुजुर्ग बल्ला की आबादी लगभग 11 हजार है। इसमें अधिकांश पिछड़े वर्ग के लोग निवास करते हैं। यहां अनेक गरीब लोग रहते हुए भी प्रधानमंत्री आवास नहीं पा सके हैं। ग्राम पूरे सूबेदार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी राजकुमार पुत्र अंबिका ने बताया कि मेरा भाई संत कुमार काफी गरीब है और थोड़ा मानसिक विछिप्त भी है । परिवार की परवरिश करने के दौरान उसके पास घर बनाने का इंतजाम नहीं हो सका। जिससे उसके सामने रोटी का संकट हो गया है। रहने के लिए उसके पास केवल छप्पर में जीवन यापन करता है बरसात के दिनों मे टपकने के कारण पालीथीन डालकर वह गुजारा करना पड़ता है। कई साल से लगातार वह ब्लाक और जिले तक जाकर फरियाद कर चुका है यही हाल कलंदर गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी दुर्जन रैदास का है तहसील दिवस सहित ब्लॉक के कई बार चक्कर लगाने के बाद कोई सुनवाई ना होने के कारण जर्जर कच्चे मकान में मजबूर है अभी तक किसी ने उसकी सुधि नहीं लिया। सरकार से मिली मदद के नाम पर उसके पास राशन कार्ड ही एकमात्र सहारा है। इसी प्रकार गांव के कई अन्य गरीबों ने भी अपनी पीड़ा सुनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सामन्य गांवों के गरीबों को भी दिलाने की मांग किया।

महाराजगंज से न्यूज प्लस संवाददाता टीपी यादव की रिपोर्ट ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here