बाबा वोरीदास के आश्रम के समीप झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का शव

0
411
युवक का शव देखने के लिए लगा ग्रीमीणों का मजमा
युवक के शव को देखते सीओ गोपीनाथ सोनी व ग्रामीण जाॅच करती पुलिस

महराजगंज,रायबरेली-महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मोन में स्थित बाबा वोरीदास के आश्रम के समीप शनिवार की सुबह झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हडकम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह मोन ग्रामसभा में स्थित वोरीदास बाबा के आश्रम के समीप झाड़ियों में ग्रामीणों द्वारा एक 20 वर्षीय युवक का शव देखा गया जिसकी खब़र कुछ ही पलों में पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। शव मिलने खब़र फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
वहीं मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेकर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद खब़र लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी।वहीं ग्रामीणों द्वारा कयास लगाये जा रहे हैं कि युवक की हत्या के बाद शव को कहीं बाहर से लाकर यहाॅ झाड़ियों में फेका गया लगता है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महराजगंज पुलिस द्वारा आस पास के सम्बन्धित थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

महराजगंज तहसील से न्यूज प्लस के लिए शिवम् अवस्थी की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here