निगोहां। भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच में देव क्रिकेट क्लब पीजीआई ने बछरावां क्रिकेट क्लब पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर
लिया। फाइनल मैच में पीजीआई ने निर्धारित 20 ओवर के मैच मे 204 रनो का लक्ष्य बछरांवा के सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बछरांवा की टीम
97 रनों पर सिमट गयी और पीजीआई ने ये खिताब 107 रनों से अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन आॅफ द मैच हैरिस रहे। उन्होने 18 गेंदो में 59 रनों
की धमाकेदार पारी खेली। पीजीआई ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाॅजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 20 ओवरो में 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें हैरिस की 18 गेंदो में 59 रनों की धमाकेदार पारी भी शामिल थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बछरांवा की टीम महज 97 रन ही बना सकी। जिसमे विजेता टीम को हाण्डा बाइक और 21 हजार रूपये नगद तथा उपविजेता टीम को फ्रीज तथा 11 हजार रूपये नगद दिया गया। वही, फाइनल मैंच के उद्घाटन में प्रदेष सरकार की राज्य मंत्री स्वाती सिंह भी पहुची। उन्होने क्रिकेट के खेल में अपनी रूचि बताई और इस टूर्नामेन्ट की जमकर प्रसंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। प्रदेश सरकार गांवो में खेल प्रतियोगितायों को बढ़ावा देने के लिए मिनी स्टेडियम भी बनेवायेगी। सरकार की तरफ से प्रतियोगिताओ को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव मदद करने का आस्वाशन दिया।
मोहनलालगंज से न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।