नगराम,लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगराम मेंग न्याय पंचायत स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत नगराम के 18 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो दौड़,ऊंची कूद ,लंबी कूद आदि का आयोजन किया गया।
200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अमवा मुर्तजापुर से नमृता पहले स्थान पर, कु0 राधिका दूसरे स्थान पर व चांदनी तीसरे स्थान पर रही “वही बालक वर्ग में अमरेश कुमार पहले स्थान पर अनुज कुमार दूसरे स्थान पर और विशाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगराम, प्रावि0 नवीनगर, प्रावि0 गढ़ा प्रा0 विद्यालय असलमनगर, प्राथमिक विद्यालय भजाखेड़ा के बच्चों ने अपना जौहर दिखाकर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन एनपीआरसी हरि नारायण मिश्रा,शैलेन्द्र वर्मा,मनोज राहुल,शालिनी,मृदुला रचना संतोष कुमारी जगदीश एवं खेल अध्यापकों के नेतृत्व में किया गया। गेम टीचर शालिनी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी खेलकूद प्रतियोगिओं के आयोजन से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और ग्रामीण अंचल के बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।