8 वर्ष के विकास की हालत गंभीर,सिविल अस्पताल रेफर
नगराम,लखनऊ भवरेश्वर मेले से महादेव के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में नगराम सीएचसी लाया गया। जहां पर 8 वर्षीय विकास की हर गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
सावन माह के दूसरे सोमवार को भवरेश्वर मेले से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय इस्माइल नगर नहर के समीप किलोमीटर के पत्थर पर चढ़कर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे सभी श्रद्धालु बल सिंह खेड़ा के थे। घायलों में श्रद्धालु मंजू 12 वर्ष माधुरी 14 वर्ष सोनम 12 वर्ष सुभाषिनी 10 वर्ष आकाश 10 वर्ष शिवांश 8 वर्ष पिंटू 12 वर्ष रूबी 12 वर्ष किरण 30 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें किरण 30 वर्ष के हाथ में गंभीर चोट आई है वही विकास 8 वर्ष की हालत गंभीर होने पर उसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ भेज दिया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है
वही सभी श्रद्धालु बल सिंह खेड़ा खेड़ा गांव के बताया जा रहे हैं जो कि सुबह भवरेश्वर मेले में महादेव के दर्शन करने गए हुए थे।