अध्यक्ष पद के लिए बढ़ रहा पूर्णिमा का जनाधार
रायबरेली-शहर का निकाय चुनाव हर रोज प्रत्याशियों के दिलो की धड़कन बढ़ा रहा है । राजनीती का खेल है ही ऐसा जिसमे समीकरण बनते बिगड़ते रहते हैं जब तक की नतीज़े नही आ जाते । जिले की लगभग पौने दो करोड़ की आबादी वाले वाले नगर पालिका क्षेत्र में 11 महिलाओ ने दावेदारी ठोंकी है और सभी वोटरो को रिझाने के लिए नए नए वादों और इरादों के साथ साथ साम, दाम, दंड, भेद अपनाने को तैयार हैं ।
मतदाता इन तमाम पैंतरेबाज़ी से दूर सब कुछ देख रहा है । दूसरी तरफ इन 11 प्रत्याशियों में एक चेहरा पूर्णिमा श्रीवास्तव ऐसा भी है जो राजनीती में नया माना जा रहा है । लेकिन पिता की विरासत और अपनी मेहनत के बल पर सदर विधानसभा की कुर्सी पर बैठने वाली विधायिका अदिति सिंह का साथ उनकी राह को आसान बना रहा है । अदिति की मेहनत से ब्राह्मण और मुस्लिम वोटरो को अपने पक्ष में लेने से सपा सहित अन्य प्रत्याशियों का चुनावी समीकरण बिगाड़ने के साथ ही शिकस्त का मुँह दिखाने के लिए पर्याप्त रहेगा।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता की रिपोर्ट