बिजली का खम्भा गिरने से वृद्ध की मौत

0
27

रायबरेली-(शिवगढ़)

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लटक रहे ढ़ीले विद्युत तारों में, ट्रक के फसने से विद्युत पोल टूटकर साईकिल से गुजर रहे बृद्ध कृषक रामबक्स के सर पर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर बृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल एम्बुलेन्स को फोन किया गया। किन्तु समय पर एम्बूलेन्स के न पहुचने पर घायल को आनन फानन में मोटर साईकिल से सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया। जहां बृद्ध की हालत गम्भीर देखते हुए उसे सीधे ट्रामा सेन्टर के लिए रिफर कर दिया गया। ट्रामा सेन्टर ले जाते समय रास्ते में बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गाॅव की है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक़ बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे बैंती कस्बे में स्थित मस्जिद के सामने से देहली की ओर जा रहा ट्रक संख्या यूपी 25 एटी 1357 लटक रहे ढीले विद्युत तारों फंस गया । जिसके झटके से विद्युत पोल टूटकर बैंती बाजार से सौदा लेकर घर के लिए जा रहे थाना क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंती निवासी बृद्ध कृषक रामबक्स पुत्र बाबादीन उम्र 60 वर्ष सिर पर गिर पड़ा जिसके नीचे दबककर बृद्ध गम्भीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में किसी तरह बृद्ध को बाहर निकाला गया। जिसको सीएचसी शिवगढ़ से ट्रामा सेन्टर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही गाॅव में कोहराम मच गया । जैसे ही बृद्ध का शव गाॅव पहुंचा देखने वालों का जमावड़ा लगा ग्रामीणों चित्कार से समूचा गाॅव कराह उठा। मृतक की पत्नी फूलदुलारी, पुत्र गंगा प्रसाद,हरिशरन,शिवशरन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक छोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के देशी शराब के ठेके में बन्दकर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मय ट्रक चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here