हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

0
81

जाम के झाम से घंटों जूझते रहे राहगीर
—————————————————————–
पतित पावनी मां गंगा के तट पर डलमऊ के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई पूजा अर्चन किया वह दान बुधवार को भाद्रपद मास की पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के गंगा घाटों पर मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया था मध्यरात्रि के बाद से श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई स्नान करने का क्रम बुधवार दोपहर के बाद तक भी जारी रहा डलमऊ के संकटमोचन घाट पथवारी घाट रानी शिवाला घाट वीआईपी घाट सड़क घाट सहित सभी घाटो पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई व गंगा तट पर स्थित सिद्ध भव्य मन्दिरो में पूजा अर्चन करने के बाद वस्त्र दान, अन्न दान आदि करके अपने परिवार के लिए मंगलकामना की,
डलमऊ स्थित बड़ा मठ के ब्रह्मचारी दिव्यानन्द गिरि ने बताया की भाद्रपद मास की पूर्णिमा के दिन स्नान करने से भगवान सूर्य की असीम अनुकम्पा प्राप्त होती है,
डलमऊ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते डलमऊ के मुराइबाग-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर मुराईबैग स्टेट बैंक तिराहे से नेवाजगंज गाँव के आगे तक एक किलोमीटर से अधिक लम्बे जाम में श्रद्धालुओं व राहगीरों को घंटो परेशानी का सामना करना पड़ा,लम्बे जाम व लोगो द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनो के आवसगमन से पुलिस को घण्टो जाम में मशक्कत करनी पड़ी।

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here