सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार : एसडीएम

0
22

रायबरेली(सलोन)

कोतवाली परिसर में नवरात्र व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे। प्रशासन ने बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगों से इस बार साथ साथ पड़ रहे नवरात्र व मोहर्रम को लेकर आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करने की पुरज़ोर अपील की ताकि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न उतपन्न हो सके। शारदीय नवरात्र और मोहर्रम इस बार साथ साथ चलेंगे। प्रशासन ने इसके लिए इन दोनों महत्वपूर्ण पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से करने की चुनौती ली है। सोमवार को सलोन कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी श्रीराम सचान व क्षेत्राधिकारी शशिकांत यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।  दुर्गा कमेटी के सदस्यों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि रात के समय होने वाली बिजली कटौती को रोका जाये ताकि रात के समय होने वाली आरती में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके आलावा दुर्गा पंडालों, जहां पर सजाया जा रहा है,वहां पर रात के समय पुलिस की व्यवस्था की जाये।एसडीएम श्री राम सचान ने उपस्थित संभ्रांत नागरिकों  को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। इस पर्व में आप लोग क्षेत्र में स्थित मंदिरों पूजा पंडालों द्वारा 9 दिनों तक पूजा पाठ किया जाता है ।ऐसे में सभी पुलिस मित्रों एवं संभ्रांत लोगों का दायित्व बनता है,की शांतिपूर्वक नवरात्रि के पर्व को संपन्न कराएं तथा संप्रदायिक सौहार्य को कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करे| उन्होंने कहा कि यदि कोई भी आराजकता सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है |तो इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित पुलिस थाना को दे। पुलिस अराजक तत्व के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा |इस मौके पर कोतवाल जीडी शुक्ला,चंद्र शेखर रस्तोगी, मोबीन उर्फ चन्दन प्रधान,सुधीर रस्तोगी,आदि लोग मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here