दीवार के मलवे दबकर किशोरी गम्भीर रुप से घायल

0
105

रायबरेली-रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब लकड़ी बिन रही एक मासूम लड़की खंडहर में जा पहुची तभी अचानक जर्जर दीवार गिर गई जिससे मासूम लड़की उसी में दब गई। लड़की की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आए और उसको मलबे से निकाला । गंभीर हालत में मासूम को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने  मासूम के दोनों पैर फैक्चर होने की बात कहकर भर्ती कर लिया। 

वही जिला अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर की माने तो एक मासूम लड़की घायल अवस्था मे जिला अस्पताल आई है जिसके दोनो पैर टूट गए है। बताया जा रहा है कि जर्जर दीवार में दबकर वह घायल हुए है । फील हाल मासूम लड़की को भर्ती कर लिया गया है।रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए मनीष अवस्थी (बीनू) की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here