एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ के मेैैदान को दिया सौन्दर्यीकरण का तोफा
खिलाड़ियों में खुशी की लहर
शिवगढ़,रायबरेली-शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही स्व0 बंश बहादुर सिंह स्मारक प्रान्तीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 में शुक्रवार को
प्रथम पाली में नेरथुआ एवं कैसरगंज के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें नेरथुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 148 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैसरगंज टीम 128 रन के स्कोर पर सिमट गई । नेरथुआ की ओर से 39 रन बनाने वाले मो0 नबी को मैन आॅफ दा मैच से नवाजा गया। वहीं दूसरी पाली में दूसरा सेमी फाइनल मैच नेरथुआ एवं बेड़ारु के मध्य खेला गया। जिसमें नेरथुआ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में बेड़ारु के समक्ष 159 रन का स्कोर रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेड़ारु टीम 131 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। इस प्रकार नेरथुआ टीम ने बेड़ारु टीम को 29 रन से पराजितकर फाइनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता में पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ के मैदान में स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है। वहीं प्रतियोगिता की आयोजक टीम को 5100 रुपये की नगद धनराशि देते हुए कहाकि स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल शरीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते है। श्री सिंह ने कहाकि ग्रामीण अंचल में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल में छुपी हूई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। श्री सिंह का प्रतियोगिता की आयोजक टीम ने आभार प्रकट करते हुए कहाकि शिवगढ़ स्टेडियम के सौन्दर्यीकरण से क्षेत्र के युवाओं को लाभ होगा।इस मौके पर विनय वर्मा,राजबहादुर सिंह,रामनरेश,तरुण सिंह,पवन सिंह,अनुभव सिंह,चन्द्रोदय,अभिमान सिंह,विशाल सिंह,रामकुमार पाण्डेय,उदय प्रताप सिंह,शैलेन्द्र सिंह,पंकज श्रीवास्तव,शैलेन्द्र गुप्ता,अनिल जायसवाल,अंकित सिंह,दिनेश सिंह,वीरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।