डलमऊ/रायबरेली–आगामी नवम्बर महीने में होने वाले ऐतिहासिक डलमऊ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं, शनिवार को डलमऊ में एसडीएम, सीओ व ईओ ने डलमऊ में कई जगहों पर निरीक्षण किया,
शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ सन्दीप वर्मा व नगरपंचायत के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने शनिवार को आगामी अक्टूबर से नवम्बर महीने तक चलने वाले डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान बनाई जाने वाली अस्थाई मेंला कोतवाली, वाहन स्टैंड़ व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया कर कर्मियों को चयनित स्थानोें को समतल कर साफ सफाई करने के शख्त निर्देश दिए,
इस दौरान एसडीएम ने राजा डल पार्क सहित को स्थानों का निरीक्षण कर सुविधाओँ को और बेहतर करने व साफ़ सफाई के निर्देश दिए, इस दौरान कोतवाल डलमऊ अशोक कुमार सिंह परिहार, नगरपंचायत लिपिक शोहराब अली, सतीष कुमार, आशीष कुमार सहित नगरपंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए देवेश वर्मा की रिपोर्ट