गंगाखेड़ा-अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प चौराहा सम्पर्क मार्ग का मामला
न्यूज प्लस ने 18 नवम्बर को उठाई थी ग्रामीणों की आवाज
शिवगढ़,रायबरेली- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश को ठेकेदारों द्वारा ताक पर रखकर धडल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।। विदित हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सत्ता सभांलते ही प्रदेश के सभी विभागों के ठेकेदारों को शख्त निर्देश देते हुए कहा था कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य करायें,किसी भी हाल में गुणवत्ता के साथ समझौता नही किया जायेगा। इतना ही नही सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपने भाषणों में इतना तक कहा था कि मानक के अनुरुप कार्य न पाये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्यवाई करने के साथ ही उसका लाइसेन्स रद्द कर दिया जायेगा। किन्तु विडम्बना है कि ऊपर से लेकर नीचे तक बन्दरबांट के चलते कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदारों द्वारा सीएम के आदेश,निर्देश को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण रायबरेली से 45 किमी दूर स्थित बाराबंकी,लखनऊ,अमेठी जनपद की पर बसे शिवगढ़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बताते चलें की शिवगढ़ क्षेत्र के गंगाखेड़ा-अहलादगढ़ रोड़ पर निर्माण कार्य हेतु गंगाखेड़ा से लेकर मूर्तीमाता रायपुर तक 6 माह पूर्व मात्र बड़े-बड़े बोल्डर डाल दिए गए थे जिन पर स्कूली छात्र छात्राओं एवं राहगीरों का आये दिन गिरकर जख्मी होना आम बात हो गयी थी। जिसको न्यूज प्लस ने बीते 18 नवम्बर को गंगाखेड़ा-अहलादगढ़ पट्रोल पम्प चौराहा सम्पर्क मार्ग बदहाल,चलना हुआ दुस्वार नाम के शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद नींद से जागी कार्यदायी संस्था ने बोल्डरों को ढ़कने के लिए बुधवार को डस्ट के बजाय नहर से निकाली गयी मिट्टी को रोड़ पर डालना शुरु किया तो ग्रामीणों द्वारा रोक लगा दी । किन्तु इसके बावजूद कार्यदायी संस्था बाज नही आयी और बुधवार की रात जगह-जगह मिट्टी डाल दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह जब ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर जगह-जगह लगे मिट्टी के ढ़ेरों देखा तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की जानकारी न्यूज प्लस को दी गयी।
जिस पर न्यूज प्लस द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से बात की गयी तो तो तत्काल प्रभाव से रोड़ से मिट्टी हटवाये जाने की बात कही गयी।उधर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार,आलम टेलर,कौशल किशोर,श्रीकान्त,भारत सिंह,शत्रोहनलाल,संदीप कुमार, दिनेश वर्मा, सूर्यपाल,शिवशंकर, रामनाथ,दुर्गेश,रमेश,अंकित वर्मा,शुभान्सू,सूरज,मो0 अजीज,अर्जुन लाल,प्यारे लाल,राकेश सहित ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल रोड़ से मिट्टी हटाये जाने के साथ मानक के अनुरुप सड़क का निर्माण किया गया तो आन्दोलनात्मक रणनीति अपनायी जायेगी। निर्माण कार्य में किसी भी हाल में गुणवत्ता के साथ समझौता नही किया जायेगा।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट।