शिवगढ़ राजमहल में फिल्म की शूटिंग की तैयारियां तेज

0
1376

रायबरेली-(शिवगढ़)
पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के महेश विलास पैलेस (शिवगढ़ राजमहल) में रेड फिल्म की शूटिंग को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। शूटिंग के लिए सेट तैयार करने का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है। नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर सितम्बर मास के अन्तिम सप्ताह में राजमहल में फिल्म की शूटिंग शुरु होने की सम्भावना है। सुरक्षा की दृष्टि से पिछले सप्ताह क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने तैयारियों का जायजा लेकर थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज को चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि रेड फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अजय देवगन को आना है। शिवगढ़ राजमहल में होने वाली रेड फिल्म की शूटिंग को लेकर क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। विदित हो कि शिवगढ़ राजमहल में इसे पूर्व भी धारावाहिक माटी,जागृति,भोजपुरी फिल्म नेहिया सनेहिया,रक्तभूमि, शक एवं मशहूर अभिनेता शैफअली खान की बाॅलीवुड फिल्म बुलटराजा, अभिनेता ओमपुरी,संजय मिश्रा निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म गांधीगीरी की शूटिंग हो चुकी है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here