कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

0
124

बैठक में अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग उठी
–~~~~~~*~~~~~*~~~~~*~~~~~*~~~–
डलमऊ तहसील परिसर में स्थित सभागार में आगामी 4 नवम्बर को डलमऊ में होने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई,
डलमऊ तहसील सभागार में तहसीलदार ज्ञानचन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डलमऊ में की जा रही मेले से सम्बंधित तैयारियों पर चर्चा की गयी व बाकी बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों को दिए गए, बैठक में कस्बा निवासी दीपू पण्डा ने कहा की डलमऊ व मुराईबाग कस्बे में अतिक्रमण की समस्या बहुत गंभीर है जिससे निजात दिलाई जाए, तहसीलदार ने किला घाट की मरम्मत कार्य को शीघ्र कराये जाने की बात कही, तराई घाट पर साफ़ सफाई का कार्य व शवदाह गृह पर पड़ी हुई लकड़ी को हटवाने के निर्देश दिए गए,
बैठक के दौरान तहसीलदार के आलावा डलमऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार , नगर पंचायत लिपिक शोहराब अली, सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता देवेश वर्मा की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here