शिवगढ़,रायबरेली-अज्ञात वाहन की टक्कर गम्भीर रुप से घायल दम्पत्ति को पीआरबी 1751 ने आनन फानन में सीएचसी शिवगढ़ में भर्ती कराकर बचायी जान। जानकारी के मुताबिक शिवहर्ष पुत्र रामसनेही उम्र 30 वर्ष निवासी बिसुनपुर मजरे नरायनपुर थाना शिवगढ़ अपनी पत्नी नीलम (25) को मोटर साईकिल स्पेलेण्डर यूपी 33 Z 2953 पर बैठाकर नगराम से लौटकर घर के लिए वापस जा रहा था तभी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अहलादगढ़ पिट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आकर मोटर साईकिल के परखच्चे उड़ गये। वहीं दम्पत्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पीआरबी 1751 से आनन-फानन में पहुंचे सिपाही मनीष कुमार रावत, चालक श्री देव वर्मा ने घायल दम्पत्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में भर्ती कराकर घायल दम्पत्ति की जान बचाई।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट