लेखपाल संघ महराजगंज त0अ0 अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान
रायबरेली(रायबरेली)-महराजगंज तहसील से नवनिर्वाचित लेखपाल संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान का शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत् किया गया।विदित है कि लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष के चुवाव में जितेन्द्र सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राजेश कुमार को 17 मतों से शिकस्त देकर लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे। जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव अधिकारी रामशरन यादव, चुनाव परिवेक्षक रामगोपाल वर्मा की उपस्थिति में हुए चुनाव में कुल 75 लेखपालों में से 73 लेखपालों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें से 45 वोट उन्हे व 28 वोट निकटतम प्रतिद्वन्दी राजेश कुमार को मिले थे। स्वागत् से अभीभूत जितेन्द्र सिंह चौहान ने मौके पर उपस्थित लेखपालों को अस्वस्थ करते हुए कहाकि वे हर कदम पर लेखपालों के साथ हैं। लेखपालों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मौके पर लेखपाल रावेन्द्र शुक्ला,शिवकंठ गुप्ता,गम्भीर सिंह,तेजनरायण पाण्डेय,अभिषेक पटेल,राजेश पटेल,राजेन्द्र भारती,मेवालाल,रामेन्द्र मोहन बाजपेई,दिनेश सिंह,सर्वेश वर्मा,मुनान सिंह,संतोष प्रधान,रामशरन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट