रुद्रपुर अल्पिका की टूटी पुलिया दे रही मौत को दावत,वर्षों से आवागमन बाधित

0
91

टूटी पुलिया के पास प्रदर्शन करते ग्रामीण


रायबरेली(शिवगढ़)-शिवगढ़ क्षेत्र के नरायनपुर ग्रामसभा अन्तर्गत मानपुर के समीप रुद्रपुर अल्पिका की टूटी पुलिया वर्षों मौत को दावत दे रही। विदित हो की इसी पुलिया के रास्ते दिन रात सैकड़ों किसानों का आवागमन रहता है। ग्रामीणों की मानें तो छतिग्रस्त पुलिया में अब तक दर्जनों लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं किन्तु विडम्बना है कि ग्रामीणो की दर्जनों शिकायतों के बावजूद सिंचाई विभाग अभी भी कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। ग्राम प्रधान अमृतलाल लोधी ने बताया कि पुलिया टूटी होने के कारण खेतों को ट्रैकटर,रिक्सा आदि ले जाने का रास्ता पूर्ण रुप से बाधित हो गया। जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को खेतों के लिए ट्रैक्टर ले जाने के लिए 7 किमी घूमकर जाना पड़ता है। किसानों का कहना है कि वर्षों से माईनर की सफाई न होने के कारण टेल तक पानी नही पहुंच पाता है। सिंचाई विभाग की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे आक्रोशित किसानों का कहना है कि यदि शीघ्र ही टूटी पुलिया का निर्माण न कराया गया तो वे आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेंगे। किसानों का कहना है कि रुद्रपुर माईनर की सफाई के लिए वे जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगायेंगे। क्योंकि कृषि ही उनकी जीविका का एक मात्र साधन है। सिंचाई के अभाव में इंजन के पानी से फसल तैयार कर पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि सिंचाई के निजी साधन के अभाव में कई बार ऐसा हुआ है कि फसल तैयार होने से पूर्व ही सूख कर चौपट गयी।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here