रायबरेली- फिल्म की शूटिंग के दूसरे दिन राजघराने के शिवगढ़ राजमहल में छुपे हुए सोने का पता लगाने के लिए अभिनेता अजय देवगन द्वारा राजमहल में ‘रेड’ गयी। इन्कम टैक्स की रेड से फिल्म में राजमहल के नौकरशाहों में हडकम्प मच गया। बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के शिवगढ़ राजमहल में चल रही ‘रेड’ फिल्म की शूटिंग में स्टार अभिनेता अजय देवगन तेज तर्रार ईमानदार इन्कम टैक्स आॅफीसर की भूमिका निभा रहे हैं । जिन्हे शिवगढ़ राजमहल में भारी तादात में सोना छुपा होने की जानकारी मिलती है। अभिनेता अजय देवगन द्वारा राजमहल में छुपे हुए सोने तक पहुंचने के लिए इन्कम टैक्स आॅफीसर अजय देवगन द्वारा शिवगढ़ राजमहल ‘रेड’ डाली गई । बताया जा रहा है कि राजमहल की दीवारों व खम्भों को तोड़कर भारी तादात में सोना निकाला जायेगा । लाईट कैमरा एक्शन की आवाज पर शिवगढ़ राजमहल में अभिनय करते बालीवुड के मशहूर कलाकारों को देखने के लिए दूर दराज से आये प्रसंशकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बताते चलें कि शनिवार की दोपहर को अजय देवगन के प्रंसशकों को अजय देवगन के राजमहल आने की खबर कुछ ही पलों में दूर दूर तक जंगल की आग की तरह फैल गयी। अभिनेता अजय देवगन की एक झलक पाने को प्रसंशकों का शैलाब उमड़ पड़ा। किन्तु क्षेत्राधिकारी गोपी के शख्त निर्देश पर चप्पे-चप्पे पर मौजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व फिल्म निर्माता के गार्डों की शख्ती के चलते प्रसंशक मशहूर अभिनेता ‘अजय देवगन’ की एक झलक पाने को शूटिंग के दूसरे भी तरसते रहे। कडी सुरक्षा व्यवस्था के चलते अजय देवगन के प्रसंशकों को मायूस होकर राजमहल के गेट से ही वापस लौटना पड़ा।अजय देवगन ने महेश विलास पैलेस में पहली बार सुरक्षा कर्मियों के साथ एक पोज दी।विदित हो कि बीते शनिवार को मुम्बई से शिवगढ़ राजमहल ‘महेश विलास’ पैलेस फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग के लिए पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने गणेश प्रतिमा के सम्मुख नारियल तोड़कर डायलागों एवं रनिंग शाट के साथ फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग प्रारम्भ की थी। रविवार को भी देर रात तक लाईट कैमरा एकशन की आवाज गूंजती रही।फिल्म में अजय देवगन इन्कम टैक्स आॅफीसर का किरदार निभाते नजर आयेंगे जो किसी भ्रष्ट अधिकारी के शिवगढ़ राजमहल पर ‘रेड’ डालेंगे । फिल्म की कहनी को असल घटनाओं से जुड़ी हई मानी जा रहा है।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही/ विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट
nice