दो पक्षो में मारपीट व युवक ने फेका तेजाब 5 लोग झुलसे

0
30

 श्रावस्ती  : थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम शिव गढ़ कला में रास्ते पर रखे गिट्टी को लेकर कहा सुनी व बिवाद के दौरान दो पक्ष के बीच बिवाद हो गया । एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेक दिया जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए जिन्हें नजदीकी सी0 एच0 सी0 भंगहा में भर्ती कराया गया ।
जहाँ पर प्रार्थिमक उपचार के बाद सयुंक्त जिला चिकित्सालय भिनगा डॉक्टर ने रेफर कर दिया ।
दोनों पक्षो में मामूली बात को लेकर बिवाद हो गया । जिस पर एक पक्ष ने अनोखी पुत्र खेलावन ने घर के अंदर पिपया में रखे तेजाब को लाकर दूसरे पक्ष के लोगो पर डाल दिया जिसमें राम चन्दर पुत्र हरी राम आयु 35 वर्ष हरी राम पुत्र बुधई आयु 65 वर्ष अजय पुत्र राम छत्र आयु 18 वर्ष चन्द्रकला पत्नी राम चन्दर आयु 28 वर्ष व रीता देवी पुत्री हरी राम आयु 18 वर्ष सहित 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।
सभी घायलो को 108 ऐंम्बुलेस से सी0 a सी0 भंगहा लाया गया । चिकित्सक द्वारा प्रारम्भिक उपचार के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया ।
जबकि दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय बृद्ध घायल है जिसका उपचार सी0 एच0 भंगहा में जारी है । वही पर ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर युवक को थाना मल्हीपुर में ले आये।

पॉलिथीन पर लगा प्रतिबन्ध का असर 

श्रावस्ती : विकास खण्ड जमुनहा के बीरगंज बाजार , नासिरगंज बाजार , बदला , हरदत्त नगर गिरन्ट , कानी बोझी , जमुनहा बाजार , मिर्जापुर , आदि जगहों पर होटल व परचून की दुकानों पर व होटलो पर सरकार द्वारा पॉलिथीन पर लगाये गए प्रतिबन्ध पर असर दिखाई दे रहा है ।
दुकानों पर उपभोक्ताओं को सामान देने में दुकान दारो द्वारा अख़बार कागज का प्रयोग किया जा रहा है , जिससे पूर्ण रूप से पॉलिथीन पर धीरे धीरे प्रतिबन्ध लगता हुआ दिखाई दे रहा है ।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रावस्ती द्वारा पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश अधिकारियो को दिया था । जिसका असर दिखाई दे रहा है ।

श्रावस्ती से  न्यूज़ प्लस ब्यूरो रिपोर्ट प्रेम चन्द जायसवाल की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here