रायबरेली-(शिवगढ़)
निर्मल ग्रामसभा के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पिपरी ग्रामसभा के पंचायत भवन, भवनपुर में पीएम मोदी के जन्म दिन पर ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि एवं पीसीसी सदस्य नन्द किशोर तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी आलोक शुक्ला के नेतृत्व में विकासात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एकमत होकर ग्रामसभा को स्वच्छ रखने की शपथ ली। बैठक में विकास के सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रुप से समीक्षात्मक चर्चा की गयी। तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने कहाकि आजादी के ७१ साल बाद भी हम भारतीय अपने अस्वास्थ्यकर व्यवहार के लिए प्रसिद्ध हैं। हम भारतीय बहुत ही धार्मिक और पवित्र सोच के इंसान हैं । पर हमारी स्वच्छताा और पवित्रता सिर्फ हमारी पूजा पाठ आदि गतिविधियों व घर और रसोई तक ही सिमित हैं।अक्सर हम अपने घरों को साफ़ करते समय वही कचरा लाकर सड़क,रास्ते के किनारे एवं सार्वजनिक जगहों में फ़ेंक देते है। हम अपने आसपास के वातावरण की साफ, सफाई व स्वच्छता का बिलकुल ध्यान नही रखते। ये हमारे लिए एक शर्मनाक बात है कि हम अपने आसपास व सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी का ढेर देखकर बिल्कुल अंजान बन जाते हैं। प्रधान प्रतिनिधि नन्द किशोर तिवारी ने स्वच्छता अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश वासियों को स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था। वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक कदम से कदम मिलाकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करके सभी नागरिकों से अभियान से जुड़ने की अपील की थी। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान देश के नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। ग्राम विकास अधिकारी अलोक शुक्ला ने कहाकि स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी स्वच्छ यूपी,स्वस्थ यूपी मिशन की शुरुआत की है जिसमें प्रदेश वासियों की सहभागिता देखते नही बन रही है।पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि नन्दकिशोर तिवारी द्वारा स्वच्छता अभियान पर लगातार चलाये जा रहे जागरुकता अभियान एवं उनके द्वारा कराये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने एक स्वर में- शौचालय का करो प्रयोग,गांव में न हो कोई रोग। स्वच्छता अपनाओ, गाॅव समाज में खुशिया लाओ। सभी रोग की एक दवाई,घर में रखो सास सफाई। लोटा बोतल बन्द करो,शौचालय का प्रबन्ध करो। सहित नारे लगाकर स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर राम प्रकाश अवस्थी,राकेश बाबू तिवारी,राकेश प्रकाश मिश्रा,गोविन्द नरायण शुक्ल,शिवबहादुर ,रामेन्द्र प्रसाद शुक्ला,विश्राम कुरील, ओम प्रकाश मिश्रा,शिवमोहन सिंह,सुरेश,मायाराम ,घनश्याम सिंह, काशीदीन यादव,रामदेव अवस्थी, रोजगार सेवक अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट