रायबरेली(सलोन)
प्यार और शादी का झांसा देकर विद्यालय में पढ़ा रही शिक्षिका के साथ चार वर्षों से स्कूल का प्रधानाध्यापक शारीरिक शोषण करता रहा।युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी प्रधानाचार्य मुकर गया।शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन आरोपी की ऊंची पहुँच के आगे पीड़िता की सुनवाई कानून की चौखट पर दब गई।पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आरोपी युवक के स्कूल के सामने आत्म हत्या करने की चेतावनी दी है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर रोड निवासी 23 वर्षीय युवती सलोन देहात के तेरहो गांव स्थित इंग्लिस मीडियम स्कूल में बतौर शिक्षिका नियुक्त थी।युवती के उक्त विद्यालय का प्रधानाध्यापक बहला फुसला कर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया।और शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।जिसके बाद युवती (शिक्षिका) ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से शादी करने का प्रस्ताव रखा।लेकिन आरोपी युवक (प्रधानाध्यापक) ने शादी करने के अपने वादे से मुकर गया।युवती के मुताबिक उसने युवक के पैरों में गिर कर लाख मिन्नते की, समाज मे माँ बाप के इज्जत की दुहाई दी।लेकिन उसने दुत्कार दिया।21 अगस्त को कोतवाली सलोन में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, परंतु विपक्षी की ऊंची पहुँच के आगे उसकी फरियाद को सलोन कोतवाल दबाने में जुटे है।वही सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि प्रकरण की जानकारी है।मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट