रायबरेली-(शिवगढ़)
जहां एक ओर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर बनाने के लिए रात दिन प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी शिवगढ़ में सीएमओ के शख्त निर्देश के बावजूद भी अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नही ले रही हैं। विदित हो कि जहां एक ओर डाक्टरों द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिए लोगों को साक सफाई की नसीहत दी जाती है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी परिसर में स्थित कंगारु मदर केयर यूनिट व महिला प्रसव कक्ष के गेट पर पिछले कई महीने से बह रहा, सीवर का गन्दा पानी संक्रामक बीमारियों को दातत दे रहा है। जिसकी कोई सुध लेने वाला कोई नही है। जब कि पिछले बृहस्पतिवार को सीएचसी शिवगढ़ का निरीक्षण करने आये सीएमओ डा0 डीके सिंह ने अधीक्षक आरएस कुठार को निर्देशित भी किया था कि एसडीएम महराजगंज से मिलकर तत्काल प्रभाव से सीवर के जल निकास को सुनिश्चित करायें। जिससे नवजात शिशु संक्रामक, प्रसुतायें एवं तीमारदार संक्रामक बीमारियों का शिकार होने से बच सकें। विडम्बना है कि सीएमओ के निर्देश के बावजूद भी बह रहे सीवर के पानी की कोई सुध लेने वाला नही है। लापरवाही का यह आलम है कि एक्सरे प्लेटों के अभाव में पिछली 14 अगस्त से एक्सरे मशीन धूल फांक रही है। सोमवार को एक्सरे कक्ष में एक्सरे टेक्नीशियन की शीट पर एक व्यक्ति खर्राटे लेता नजर आया।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि सीएचसी में फैले गन्दगी के अम्बार व अव्यवस्थाओं में सुधार न हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेंगे।
रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट