मीडिया क्लब के पदाधिकारियों को भेंट किए गए अंग वस्त्र

0
103

 महाराजगंज,रायबरेली  : बछरावां ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला एवं समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज व समाजवादी पार्टी के युवा नेता सुधीर साहू ने प्रेस क्लब महराजगंज की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उपस्थित प्रेस क्लब महराजगंज के सभी पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराके बधाई दी।बताते चलें कि इस मौके पर सपा के युवा नेता एवं बछरावां ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला ने नवगठित कार्यकारिणी के कलमकारों एवं सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि, पत्रकार ही समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर कलम के सहारे समाज में हर जातिवाद, पूंजीवाद, सामंतवादी, विचारधाराओं की दृष्टिकोण की भावनाओं को दूर रख कर समाजवादी, उदारवादी, आचरण की भावनाओं का समाज में अहम संदेश जनता तक अपनी कलम के माध्यम से पहुंचाता है, और उसे अपना कर्तव्य समझ अपनी ईमानदारी से जनता के बीच रख कर पूरा करता है। वही समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा कि, पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है,, पत्रकार किसानों की, विद्यार्थियों की, मजदूरों की, व्यापारियों की, आदिवासियों की, दलितों की और हर उस निचले कमजोर वर्गों की दबी आवाज को सरकार तक पत्रकार ही अपनी कलम के सहारे पहुंचाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित इस सम्मान समारोह के सूत्रधार युवा सपा नेता सुधीर साहू ने पत्रकारों को समाज और देश का हितैषी बताते हुए कहा कि, पत्रकार गरीब बेसहारों व दिव्यांगों और लाचारों की दर्द से कराहती आवाज को सरकार तक ले जाने का माध्यम बन जाता है।  एक पत्रकार देश में जब बड़ा संकट आता है उस वक्त भी पत्रकार अपनी कलम को नहीं रोकता निरंतर सच्चाई को बुलंद करता हुआ लिखता रहता है। श्री साहू ने आगे कहा कि, सरकार से जनता तक जनता से सरकार बनाने तक समस्याओं के निवारण का एक स्रोत बनकर पत्रकार उभरता है। इस मौके पर सभी ने महाराजगंज प्रेस क्लब के नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए, संरक्षक अनिल जायसवाल, सुभाष पांडे, अजय श्रीवास्तव, महाराजगंज प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव एवं प्रेस क्लब के नवगठित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए चुनोतियों का निर्भयतापूर्वक सामना करने की बात कही है| इस मौके पर लखनऊवा यादव, धीरज यादव, मनोज त्रिवेदी, दिलीप कुमार, सत्यम, परमेंद्र कुमार, शुभम पांडे, सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here