
अंगद राही / विपिन पांडेय
रायबरेली – शिवगढ़ रजबहा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है। बताते चलें कि रायबरेली के शिवगढ़ थाने से चन्द कदमों की दूरी पर भवानीगढ़-बेड़ारु रोड़ पर स्थित शिवगढ़ रजबहा की पुलिया में करीब 60 वर्षीय पुरुष का बिल्कुल नग्ध अवस्था में शव मिलने की खबर से समूूूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही पलों में घटनास्थल पर लोगों का मजमा लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर आस-पास के थानों व उपस्थित भीड़ के माध्यम से शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया किन्तु सफलता हाथ नहीं लग सकी। जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिवगढ़ रजबहा की पुलिया में अधेड़ का फंसा हुआ था। जिसको पुलिस ने बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थाना इंचार्ज श्रीराम भारती का कहना है कि लाश कहीं बाहर से बहकर आ गई है l लाश पूरी तरह से नग्न थी l जिसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे l लाश एक सप्ताह पुरानी लग रही थी l जो सड़ी गली अवस्था में नहर पुलिया में फंसी पायी गई जिसकी उम्र तकरीबन 60 वर्ष थी। उसके दाएं हाथ में कलावा बंधा था जिससे यह निश्चित हो गया है कि वह हिंदू है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।