विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी कर्मचारी की मौत

0
40

   सिद्धार्थ मौर्या   

सूरजपुर (मऊ) : मधुबन थाना क्षेत्र के चकउथ चौराहे पर शाम को लगभग 6:30 बजे बिजली बनाते समय बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करेंट की चपेट में आने। से मृत विद्युत सविदा कर्मी विधिचन्द का पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय पर हुवा जहां पोस्टमार्टम हॉउस पर क्षेत्र के काफी लोग वहा पहुंंचे वही विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता घोसी डीडी शर्मा व उपखंड अधिकारी दोहरीघाट विवेक पांडेय भी पोस्टमार्टम हॉउस पहुचकर सविदा कर्मी की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया साथ ही अत्येष्टि करने हेतु पीड़ित परिवार को तत्काल व्यक्तिगत रूप से 20 हजार रुपए प्रदान किये । साथ ही एक सप्ताह के भीतर परिवार को 30 हजार रुपए अपने पास से क्रिया कर्म हेतु देने का वादा किया । सरकार की तरफ से मिलने वाली 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी एक सप्ताह के भीतर दिलाने का वादा अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग व उप खंड अधिकारी दोहरीघाट ने किया ।अधिशासी अभियंता घोसी डीडी शर्मा ने तत्काल प्रभाव से विधुत उपकेन्द्र सूरजपुर पर तैनात विभागीय एस,एसओ जगन्नाथ यादव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया ।अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के शिवशंकर प्रसाद ने मृत सविदा कर्मी के स्थान पर उसकी पत्नी सविता देवी को सविदा कर्मी के रूप में नौकरी देने का आश्वासन दिया।

मऊ से न्यूज प्लस संवाददाता सिद्धार्थ मौर्या की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here