केंद्र व प्रदेश सरकार के तमाम दावों व सुविधओं क बाद भी प्राथमिक शिक्षा में सुधार नहीं

0
109

  सिद्धार्थ मौर्या  

  कोपागंज,मऊ।    केंद्र व प्रदेश सरकार के तमाम दावो व सुविधाओ के बाद भी प्राथमिक शिक्षा में सुधार नही हो रहा हैं । क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरथियाकादीपुर में उक्त प्राथमिक विद्यालय को विभाग द्वारा इंग्लिश मीडियम घोषित कर दिया गया लेकिन सुविधा के नाम पर बच्चों को पढ़ने तक के लिए कमरे भी नही हैं ।इस स्थिति में सभी पंजीकृत बच्चो को इस बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ रहा हैं । जबकि विभाग सब कुछ देख सुन स्वेदन शून्य बना हुआ हैं ।  कोपागंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरथिया कादीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को विभाग द्वारा इंग्लिश मीडियम विद्यालय घोषित कर दिया गया ।जबकि उक्त विद्यालय में कक्षा एक मेंं 74 द्वितीय में 48 तृतीय में 44 चतुर्थ में 43 तथा पांचवी में 38 इस तरह कुल पांंचो कक्षाओं में 247 छात्र व छात्राए अब तक पंजीकृत हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार आर्य ने बताया कि छात्रों की सख्या अधिक है लेकिन कमरोंं का अभाव है जिसके चलते बच्चो को बैठने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं । कमरों के अभाव को देख इस बारिश के मौसम में बाहर जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ रहा हैं । इसके लिए कई बार लिखित व मौखिक शिकायत विभाग के अधिकारियों से लेकर ग्राम प्रधान व ब्लाक स्तर तक की गयी । लेकिन उक्त समस्या व शिकायतों पर किसी भी अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा । इस विकट समस्या को लेकर विद्यालय में पढ़ने वालों छात्र छात्राओं के अभिभावक की खासे नाराज हैं और अब अपने बच्चों को उक्त विद्यालय से हटाने का मूड बना रहे हैं ।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में अव्यवस्थाओं  का बोलबाला

कोपागंज ब्लाक के प्राथमिक इग्लिश मीडियम विद्यालय भरथिया कादीपुर  में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं व कमरों के अभाव में इस बारिश के मौसम में बच्चों के खुले आसमान के नीचे जमीन पर पढ़ने के बाबत पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी राम ने कहा कि मामला सज्ञान में हैं । इस विकट समस्या की लिखित सूचना विभाग को दे दी गयी हैं जो बहुत जल्द हल हो जायेगा । कहा कि उक्त विद्यालय के सम्बन्धित अध्यापको को भी निर्देश दिया गया कि बच्चों को बाहर की बजाय बरामदे में बैठा कर पढ़ावे ।

मऊ से न्यूज प्लस संवाददाता सिद्धार्थ मौर्या की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here