ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत

0
126

नसीराबाद,रायबरेली- नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव बिरन ताल मौहरिया निवासी 40 वर्षीय युवक सूरजपाल उर्फ लाला पुत्र सूरजदीन सोमवार को मिया का पुरवा अपनी बहन से मिलने गया था सोमवार को करीब 8:00 बजे जब वह साइकिल से अपने गांव वापस लौट रहा था तभी सलोन जायस मार्ग पर बेहटा मुर्तजा गांव के सामने एक अज्ञात ट्रक उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया जिसके चलते साइकिल सवार दूर जा गिरा और बेहोश हो गया साथ ही उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना के बाद राहगीरों ने 108 नम्बर पर एम्बलेन्स को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बूलेन्स ने युवक को ले जाकर सीएचसी नसीराबाद ले गई।

  मृतक के रोते बिलखते परिजन

जहां घायल की हालत नाजुक देखते हुए नसीराबाद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आनंद शंकर ने उसे रात में ही जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की 6 संताने हैं जिनमें चार बेटियां और दो बेटे हैं। पुत्रियों में अनीता सुनीता सोहनी मोहिनी तथा बेटों में क्रमश: विनोद और अजय है युवक की मौत से उसकी मां दिलऊ व पत्नी फूलमती का रो रो कर बुरा हाल है उधर थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह का कहना है कि मृतक के परिजन अभी रायबरेली में है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here