पुलिस व पब्लिक के मध्य हुई नोकझोंक में एक दर्जन से अधिक उपद्रवी पुलिस हिरासत में

0
202

नसीराबाद,रायबरेली-रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत डायल 100 वाहन व साईकिल के आपस में टकराने के बाद पुलिस व पब्लिक के मध्य हुई नोकझोंक में आक्रोशित पुलिस ने एक ग्रामीण को पीट दिया और वाहन लेकर चले गए। बाद में घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर पुलिस वाहन को घेर लिया और वाहन चालक को बुरी तरह पीट दिया घायल चालक को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया सूचना पर सीओ सलोन थाना प्रभारी नसीराबाद तथा एसओजी टीम एवं कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और लाठी फटकारते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया, साथ ही दर्जनभर उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया मजरे संण्डहा में मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे पीआरवी 1774 डायल 100 नंबर पुलिस अपने रोटीन से वापस लौट रही थी कि तभी बाजार में सड़क किनारे दिल शेर पुत्र दलबीर निवासी दर्रहिया मजरे मकदुमपुर की साइकिल व पुलिस की गाड़ी आपस में टकरा गई जिस पर वहां मौजूद अजय कुमार से डायल 100 के चालक शिव बरन यादव

ग्रामीणों की पिटाई  से घायल यूपी 100 का चालक शिव बरन यादव

से कहासुनी होने लगी देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि चालक ने अजय कुमार की पिटाई करके मौके से रफ्फू चक्कर होने लगा। जिससे गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने पीछा कर डायल 100 नंबर को घेर लिया और चालक को उतार कर उसकी जमकर पिटाई कर दी साथी ने नसीराबाद थाने को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे नसीराबाद थानाध्यक्ष बृज मोहन सिंह, डीह थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय तथा सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला व सी ओ सलोन शशिकांत यादव सहित डायल 100 पर प्रभारी शैलेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर शिवबरन को सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया तथा वहीं नसीराबाद पुलिस ने लगभग एक दर्जन उपद्रियों को हिराशत में लेकर थाने उठा ले गई। इतना ही नही घटना में शामिल ग्रामीणों की तलाश में पुलिस द्वारा जगह छापेमारी की रही है । पुलिस की दहशत से अधिकतर दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह ने बताया कि चालक शिवबरन यादव की तहरीर पर एक दर्जन उपादरियों को हिराशत में लेकर मामले की जाॅच की जा रही है। उपद्रव में शामिल ग्रामीणों को चिन्हितकर तलाश की जा रही है।

नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here