नगराम के किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सांसद

0
265

लखनऊ। पिछले दो सप्ताह से बैंक आॅफ इंडिया शाखा नगराम के अधिकारियों कर्मचारियों पर बैंक कर्ज माफी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं के निस्तारण व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन कारी किसानो का 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिला।
सांसद के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गये किसान रामपाल राजपूत ,हरिपाल वर्मा ने बताया कि आज उन्होंने मुख्यमंत्री से बैंक आॅफ इंडिया शाखा नगराम के कर्मचारियों की शिकायत करते हुए कहा कि बैंक कर्मियो ने किसानो के खातो मे स्वतः हेरफेर करके उन्हें कर्ज माफी के दायरे से बाहर कर दिया है।
वही दूसरी ओर अवकाश वाले दिन ही खातों मे हेरफेर की गयी।
जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करवाकर पात्र किसानों का कर्ज माफ करवाया जाएगा व दोषी कर्मचारियों पर कारवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ के अश्वासन के बाद भी किसानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी है। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी हो जायेंगी तब उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
न्यूज प्लस संवाददाता प्रमोद राही की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here