नसीराबाद,रायबरेली-15 दिन से फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को नसीराबाद पुलिस ने
वाहन चेकिंग के दौरान एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।नसीराबाद थाना क्षेत्र के संडहा तिराहे पर थाना प्रभारी जे0पी0 यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर धनंजय सिंह उर्फ रंणजय सिह निवासी बहौरपुर थाना अमेठी को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पुलिस के मुताबिक रणंजय सिंह ने पूरे मदे का पुरवा मजरे कुवंरमऊ निवासी मोहम्मद अमीन गुर्जर पुत्र नेहाल गुर्जर की हत्या की सुपारी व जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर हमला करने के मुकदमे में फरार चल रहा था जो की चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताते चलें कि 8 जनवरी को नसीराबाद पुलिस हत्या की साजिश करने राजापुर प्राइमरी पाठशाला से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने कबूल किया था कि रंणजय सिंह निवासी बहौरपुर अमेठी ने पूरे मदे का पुरवा मजरे कुवरमऊ गांव निवासी अमीन गुर्जर की हत्या की सुपारी एक लाख रुपये मे दी थी पुलिस ने हत्या की साजिश जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर हमला करना सहित विभिन्न धाराओं में 8 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए सोनू सिंह निवासी घाटमपुर थाना मुंशीगंज जिला अमेठी अमन जायसवाल निवासी सहादतगंज थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी राजेंद्र सिंह निवासी गोमती नगर लखनऊ संगम सिंह निवासी बिनावर थाना जगतपुर रायबरेली वह संतोष दुबे निवासी हथियागढ़ थाना मनकापुर गोंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और फरार चल रहे अंशु सिंह उर्फ अंशुमान सिंह निवासी राखी थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ वह सूरत सिंह निवासी पूरे भदौरिया मखदुमपुर रणजय सिंह उर्फ धनंजय सिंह निवासी बहौर पुर जिला अमेठी को बीती रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बाकी दोनों फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस जुटी है उधर थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम संडा तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान वांछित चल रहे रंजन सिंह उर्फ धनंजय सिंह को तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी दोनों फरार चल रहे बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।