शिवगढ़ पुलिस ने तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस के साथ शातिर लुटेरे को दबोचकर भेजा जेल

0
889

अपराधी के पास से लूट का माल बरामद

रायबरेली(शिवगढ़)-शिवगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर लुटेरे को अवैैध तमंंचा व 2 जिन्दा कारतूस व लूट के माल के साथ दबोचकर जेल भेज दिया है,जब कि उसका एक साथ पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। बताते हैं कि शिवगढ़ पुलिस को ये बड़ी कामयाब उस वक्त मिली जब शिवगढ़ थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज एसआई राजेश कुमार सिंह,एसआई राजेश कुमार वर्मा,मो0 तौसीफ हुसैन,अजीजुल हसन,कास्टेबल दिनेश बाबू,कास्टेबल दया शंकर यादव के साथ बांदा-बहराइच मार्ग पर स्थित कुम्भी बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये शातिर लुटेरे मो० शादाब पुत्र मो० ताहिर निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा हैदरगढ़,कोतवाली हैदरगढ़,जनपद बाराबंकी के पास से लूट का माल एवं लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल व एक अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुई हैं। जबकि एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर फरार होंने में कामयाब रहा। शिवगढ़ थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज ने बताया कि पकड़े गये लुटेरे के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 292/17 धारा 392 आईपीसी के तहत शिवगढ़ थाने में मामल पंजीकृत है। लूटरे के पास से 21अक्टूबर 2017 को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरी पुल पर वादी राजेश कुमार द्विवेदी पुत्र ओम प्रकाश व उनकी पत्नी सीमा द्विवेदी निवासी ग्राम संतोषपुर थाना हैदरगढ़ जदपद बाराबंकी के साथ हुई लूट का माल सोने की एक चेन,एक जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी पायल,लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल,315 बोर का एक अवैध तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस मरामद कर ली गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये लूटरे ने पिपरी पुल लूटकाण्ड़ की भाॅति ही 28 नवम्बर 2017 को थाना क्षेत्र के हैदरगढ़-महराजगंज रोड़ पर बरियापुर गाऊ घाट के समीप हैदरगढ़ से रायबरेली जा दम्पति सौरभ वर्मा,पुत्र राधेश्याम व उसकी पत्नी निवासी रसूलपुर ,मरखापुर थाना सतरिख बाराबंकी से चेन, पायल,आगूठी लूट लिया था। जिसके खिलाफ वादी सौरभ मिश्रा ने 28 नवम्बर को मुकदमा अपराध संख्या 383/17 धारा 392 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कराया था। ज्ञात हो कि भाइया दूज को दिन दहाड़े पिपरी पुल के समीप हुई लूट व 28 नवम्बर को गाऊ घाट के साथ हुई लूट को लेकर जहां क्षेत्र लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त था,वहीं दोनो लूट की घटनायें पुलिस के गले की फांच बनी हुई थी। साथियों के साथ दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लूटेर के पकड़े जाने से राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों के साथ ही शिवगढ़ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। क्षेत्र के लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

रायबरेली से न्यूज प्लस संवाददाता अंगद राही /विपिन पाण्डेय की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here