नसीराबाद ,रायबरेली । एक तेज रफ्तार बिना नंबर ट्रक के चेचिस की टक्कर से एक साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पीएम के लिए जिला रायबरेली भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है । सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के मौजमगंज ओदारी के पास सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बिना नंबर के ट्रक की नई चेचिस ने रोड पर जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे 45 वर्षीय राम प्रसाद पुत्र श्री राम निवासी ग्राम बाबा का पुरवा मजरे ओदारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । बताते हैं कि युवक मजदूरी की तलाश में जायस जा रहा था रास्ते में वह इस दर्दनाक हादसे का शिकार होकर मौत के गाल में समा गया। हादसे की सूचना पर आनन फानन में जायस कोतवाली, फुरसतगंज और नसीराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पीएम के लिए रायबरेली भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक की पत्नी प्रेमवती का रो रो कर बुरा हाल है उधर थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया कि मृतक के भाई राजकरण की तहरीर पर अज्ञात चालाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
नसीराबाद से न्यूज प्लस संवाददाता मुस्तकीम अहमद की रिपोर्ट।