बछरावां रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय रेलकर्मी का फिसला पैर आया ट्रेन के नीचे मौके पर दर्दनाक मौत

0
1390

मौत का यह मंजर देखकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद हर कोई सिहर उठा

 बछरावां,रायबरेली-  बछरावां कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से रेलवे कर्मी रेल के नीचे आया मौके पर दर्दनाक मौत। आरपीएफ व स्टेशन कर्मियों ने शव को ट्रैक से हटाकर प्लेटफॉर्म पर रखा परिजनों को दी गई सूचना मौके पर पहुंचे परिजन। विदित हो बछरावां कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर प्रकाश पुत्र ठाकुर प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी सरौरा थाना बछरावां जो कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन वाशिंग लाइन पर रेलवे कर्मी के रूप में तैनात हैं विगत 2 दिनों से छुट्टी पर घर आए हुए थे आज किसी कार्य

से बछरावां से रायबरेली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आए और बछरावां से रायबरेली जा रही अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल पर चढ़ने लगे चलती ट्रेन पर चढ़ने के चलते पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन परिसर पर मौजूद यात्री मौत का यह मंजर देखकर सिहर गए और मौजूद यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में फंसने के बाद वह मदद के लिए चिल्लाता रहा पर कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई और कोई कुछ न कर सका। ट्रेन जाने के बाद शव को ट्रैक से हटाकर प्लेटफॉर्म पर रखा गया और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।मृतक की पत्नी और बेटे धर्मेंद्र तथा बेटियां नीतू और रेशमा का रो रो कर बुरा हाल है सभी का यह कहना है कि पिता 2 दिन पूर्व ही छुट्टी पर आए थे और उन्हें कल वापस ड्यूटी पर जाना था पर क्या पता था कि वह हमेशा के लिए ही हम सबको छोड़कर चले जाएंगे। बच्चे पापा पापा कल रो रहे थे और सब यही चिल्ला रहे थे कि अब हमारी देखभाल कौन करेगा हम किसके सहारे जिंदा रहेंगे बेटियों के हाथ पीले अब कैसे होंगे यह सब करुण क्रंदन सुनकर आसपास खड़े लोगों के भी आंखों में आंसू आ गए जैसे ही गांव सरौरा सूचना पहुंची हर कोई भागा भागा रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ा चला आ रहा था। स्टेशन अधीक्षक मेराज अहमद ने बताया कि अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 13006 डाउन 13:11 पर बछरावां स्टेशन आई और 13:13 पर रायबरेली के लिए रवाना हो गई इसी बीच चलती ट्रेन पर चलने के दौरान रेल कर्मी की मौत हो गई।आरपीएफ चौकी बछरावां पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक राम सहाय अवस्थी ने बताया कि अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल पर चढ़ने के दौरान फिसल जाने से रेलकर्मी की मौत हो गई है ट्रैक से शव को हटाकर प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया है। उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here