बछरावां पुलिस ने 160 लीटर कच्ची दारू की बरामद

0
176

बछरावां,रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुदौली गांव के पास से देसी अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्त को बछरावां पुलिस ने 160 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि उन्नाव जनपद के असरेदा गांव में लघु उद्योग के रूप में देसी शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा नवनिर्मित देसी शराब को पॉलीथिन व प्लास्टिक की बोरियों में भरकर रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंचाने का कार्य किया जाता है। बछरावां के कोतवाल जी डी शुक्ला ने अवैध शराब के विरुद्ध सुदौली बॉर्डर पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अवैध शराब लेकर रायबरेली जनपद की सीमा के अंतर्गत सुदौली गांव के पास 160 लीटर देसी शराब के साथ रामू पुत्र छेदालाल निवासी जनपद उन्नाव, श्री कृष्ण पुत्र रजऊ निवासी रानी खेड़ा जनपद लखनऊ, पिंकू पुत्र राजाराम निवासी गुड़िया खेड़ा जनपद लखनऊ, रिंकी पत्नी दीपू निवासी रामपुर सुदौली जनपद रायबरेली, बिटाना पत्नी द्वारिका नगराम जनपद लखनऊ के पास से पालीथीन में भरी 160लीटर शराब को कब्जे में ले लिया है। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला ने बताया कि गैर जनपद से रायबरेली जनपद में सप्लाई करने वाले अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी रखी जा रही है किसी भी कीमत पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत देसी शराब के कारोबारियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान एस आई डी के राय, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल राजेंद्र यादव, हरिओम सिंह द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बछरावां पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम धारा 272, 60 ,63 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

बछरावां से न्यूज प्लस संवाददाता महेश सिंह की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here