बछरावां, रायबरेली –निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों के रेट बढ़ने के बावजूद निर्माण कार्यों की की स्वीकृत राशि न बढ़ाये जाने व काफी समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार व शासन को चेता रहे ग्राम प्रधानों ने सभी प्रकार के विकास कार्यों को बंद कर कलम बन्द हड़ताल शुरू कर दिया है।
अखिल भारतीय प्रधान संघ के बछरावां ब्लॉक के अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने बताया कि शासन द्वारा ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के लिए प्रयुक्त होने वाले सभी सामानों के रेट न्यूनतम कर दिए गए हैं। जबकि सीमेंट, सरिया, मौरंग, गिट्टी आदि सामान बाजार में काफी महंगी कीमत पर मिल रहे हैं। ऐसे में विकास कार्य करा पाना नामुमकिन है ग्राम प्रधानों ने शासन से रेट बढ़ाए जाने की मांग लगातार कर रहा है परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बछरावां ब्लॉक के 53 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों ने 14वां वित्त ,राज्य वित्त ,मनरेगा सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों को बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। यदि शासन शीघ्र ग्राम प्रधानों की मांगों को पूरा नहीं करता है तो और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान विनोद वर्मा ,रामदेव ,रामविलास, राकेश तिवारी, शैलेंद्र यादव, शिव कुमार, वीरेंद्र यादव, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
बछरावां से न्यूज प्लस संवाददाता सारिका चौधरी की रिपोर्ट