उज्जवला दिवस के अवसर पर बांटे गए मुफ्त गैस कनेक्शन

0
63

बछरा विकासखंड के हसवा गांव में लगाई गई LPG पंचायत

महेश सिंह


बछरावां, रायबरेली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत आज बछरावां विकासखंड के हसवा गांव में पप्पन गैस एजेंसी बछरावां द्वारा उज्जवला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांव में एलपीजी पंचायत लगाई गपंचात को संबोधित करते हुए इंडिन आय के उप महाप्रबंधक समरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना के तहत भारत के हर गरीब महिला को धुएं से छुटकारा दिलाना चाहते हैं और इसी के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में गरीब महिलाएं लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाती हैं जिस से निकलने वाला धुआं महिलाओं की आंखों का स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को इस धोने से छुटकारा दिलाने तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को लागू किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पन गैस एजेंसी की मैनेजिंग डायरेक्टर अनीता ने कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को खाना बनाने में बहुत ही आसानी होगी और धुएं से निजात मिलने से महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। हसवा गांव में आयोजित एलपीजी पंचायत में महिलाओं को गैस सिलेंडर का गैस चूल्हा प्रयोग करने के तौर-तरीकों को समझाया गया। तथा इससे होने वाले पर्यावरणीय लाभों पर भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर हसवा,पड़ीरा, रममाखेड़ा ,असहन जगतपुर आदि गांव की सौ महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा का कनेक्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुड़िया सिंह, सोनू सिंह ,मोनू सिंह, रामकरण ,बुद्धू लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बछरावां से न्यूज प्लस संवाददाता महेश सिंह की रिपोर्ट।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here