प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर स्वच्छ्ता का लिया संकल्प

0
68

रायबरेली (बछरावां)-प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित बछरावां क्षेत्र के कृष्णपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर केक काट बड़े ही धूमधाम से अपने के मुखिया का जन्म दिन मनाया। एवं ग्राम प्रधान शारदा देवी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीखेड़ा में शिक्षण कार्य कर रहे बीएड़ प्रशिक्षु अखिलेश कुमार,धर्मराज अंकित कुमार, ओम प्रकाश, कुलदीप, अनिकेत कुमार के नेतृत्व में “एक कदम स्वच्छता की ओर” कार्यक्रम के तहत गाॅव की गलियों एवं सड़कों पर झाडू लगाकर गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामीणो द्वारा उत्साह पूर्वक लगाये जा रहे नारों हम सबने ठाना है, गांव को स्वच्छ बनाना है। सहित नारों से समूचा गाॅव गूंज उठा। स्वच्छ्ता अभियान में ग्रामीणों की सहभागिता देखते नही बन रही थी। बीएड़ प्रशिक्षु अखिलेश कुमार ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि असली भारत गाॅवों में बसता है। गांवों आज भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की छलक दिखाई देती है ग्रामीणों के आपसी भाई चारे एवं सौहार्द का ही परिणाम है कि ग्रामीणों सहयोग की भावना दिखाई देती है। वहीं दूसरी ओर भाग दौड भरी जिन्दगी में शहरी जहां एक दूसरे से दूर होते दिखाई दे रहे हैं। इनता ही नही उनके रहन शहन आदि में पाश्तात्य सभ्यता हावी होती दिखाई दे रही है।

 

रायबरेली से न्यूज प्लस के लिए अंगद राही की रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here